करांची हलवा

Copy Icon
Twitter Icon
करांची हलवा

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 6
  • 1/2 cups कार्न फ्लोर या अरारोट


  • 1 cups पानी


  • 8-10 nos केसर के लच्छे आधे का गुनगुने पानी में भीगे हुए


  • 1/4 cups काजू कटा हुआ


  • 1/4 tsp इलायची पाउडर


  • 1 cups चीनी


  • 1 cups पानी चासनी के लिए


  • 1/4 cups पिस्ता या मनचाहा ड्राई फ्रूट्स


  • 1 tbsp देसी घी


  • 1/2 tsp फ़ूड कलर अगर आप चाहे तो

Directions

  • सबसे पहले एक ट्रे या छोटी थाली में घी लगा कर अलग रख दे और काजू को भी टुकड़ो में काट लें।
  • एक बाउल में कॉर्न फ्लोर और एक कप पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करते हुए घोल बना लें।
  • अब इसमें गुनगुना पानी में केसर भिगोया हुआ पानी जब एकदम ठंडा हो जाए वह भी मिक्स कर दे। इस मिश्रण को अलग रख दें
  • अब एक पैन में चीनी और पानी डालकर गैस पर चासनी बनाने के लिए रखे।
  • जब चाशनी थोड़ी गाढ़ी होने लगे तो उसमें कॉर्नफ्लोर वाला मिक्सर लगातार चलाते हुए डालें। ध्यान रहे कि कॉर्न फ्लोर अच्छी तरह पानी में घुला हो।
  • हम इसे लगातार चलाते हुए पकाएं। इसके मिश्रण में जब चमक आने लगे तो इसमें एक बड़ा चम्मच घी डालें।
  • हम इसमें कटे हुए काजू, खरबूजे का बीज, पिस्ता या मनचाहे ड्राई फ्रूट्स और इलायची भी डालें और मिक्स करें।
  • आप फिर से लगातार चलाते रहें तबतक जबतक की मिश्रण पैन छोड़ने न लगे और गाढ़ा होने लगे।
  • अब उसे घी से चुपड़े हुए ट्रे में डाले और ढककर 2 घंटे के लिए अलग रख दें।
  • अब इसे मनचाहे टुकड़ो में काट लें।इसे 10 दिन तक स्टोर कर सकते हैं।